FRIENDIA MEDIA BIHAR DESK
आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक एकड़ या उससे अधिक का 75 तालाब का निर्माण व जिर्णोदार करने का निर्देश दिया गया है। यह तालाब अमृत सरोवर के नाम से जाना जाएगा इसका न्यूनतम क्षेत्रफल 1 एकड़ और जल धारण क्षमता 1000 घन मीटर होगा। इसके किनारे नीम, पीपल और बरगद के पेड़ लगाए जाएंगे। प्रत्येक अमृत सरोवर के लिए दो पंचायत पदाधिकारी मनोनीत किए जाएंगे। इनमें से एक उस पंचायत के विशिष्ट व्यक्ति होंगे जो उस पंचायत के शहीद परिवार के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय /राजकीय सम्मान प्राप्त व्यक्ति या उनके परिवार के प्रतिनिधि अथवा पंचायत के जनप्रतिनिधि रहेंगे। इस अभियान का मूल उद्देश्य आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को याद रखना एवं उन्हें सम्मान प्रदान करना है। औरंगाबाद जिला में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जाना है। इस हेतु स्थलों का सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है।