AURANGABAD – मण्डल कारा के किशोर कैदी कोई भी जानकारी न छुपाऐं यह उनके लाभ एवं अधिकार तथा किशोर घोषित कराने के जरूरी हैः- सचिव
जागरूकता कार्यक्रम में सचिव सुुकुल राम ने किशोर बंदियों से कहा कि 26 जनवरी गणतत्र दिवस के अवसर पर किशोरो की पहचान करने और उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु अखिल भारतीय अभियान शुरू किया गया है इसी कड़ी में आज यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।